शुक्रवार, 10 मार्च 2017


अब्बा तुम तो झूठे हो
कहते हो आँखों का नूर 
पर रखते हो हर्फ़ से दूर
मैंने सुना है कुरआन में ख़ुदा कहता है
पढो ख़ुदा के नाम पे
ना फ़र्क वहां औरत मर्द में
अमीर ग़रीब में
हिन्दू मुस्लिम में
फिर क्यूँ अब्बा तू
  हिज़ाब पहना मुझे
बंद कर देते हो खिड़कियाँ
अब्बा तुम झूठे हो
शर्म ढूंढते हो कपड़ों में
आंखों में क्या कभी झँक नहीं पाए हो?
मजहब शिर्क की बात करते हो
कभी खून की रंगत बदल पाये हो?
भाई को सब है छूट
हिदायतों की अम्बार
मुझ पर ही लगाये हो
अब्बा तुम झूठे हो
कहते हो मुझे हूर
दामन में रश्क छुपाये हो
जब अपनों में ही नहीं महफूज़ मैं
किससे मुझे बचाये हो
कितना समेटूं 
कितना सिमंटू
अब खुल जाने दो अब्बा
सांसो को ज़हन में
सपनो को आकाश में
जिंदगी को धरातल पर
Shama khan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें