बुधवार, 1 मार्च 2017


 कान्हा भूमि प्रेम में पगी
कण कण में ऐसी अलख जगी
कदम्ब भी करते यहाँ अठ खेली
पत्ते पत्ते में है प्रेम लगी
सुध बुध खो दे ऐसी पवनसुधा
 पुकारे मन हो बेचैन
तड़प उठी 
विकल सखी
कैसे मिलूं धाय
कभी छिप जाता कदम्ब कुंज मैं
कभी जमना में खिलखिलाता
कभी पवन में घुल
भीतर तक छू जाता
कभी कान्हा में
मैं कान्हा हो जाता।
मुस्कान तेरी कान्हा,ऐसी ह्र्दय में उतरे
कण कण में प्रतिबिम्ब हो
सृष्टि में पल -प्रतिपल नूर भरे।
पुष्प मुस्कुराये,लाज से गदराये
कुहैया कलख करती,प्रीत भर गाती।हवायें भी मदमस्त हो चूमती जाती,
जमना की लहरों में कान्हा तू
ऐसी आभ बिखेरे
शांत स्मित हो,सबके ताप हरे।
वृन्दावन की कुंजों में कान्हा
तेरी ही खुश्बू बिखरे,
हर ओर बजती मुरली धुन
विकलते मन को शीतल करे।
        सच कहती हूँ कान्हा
एक बार जो मन यहाँ पहुंच जाये
ना भाये राग रंग दूजा,
 बस तेरी प्रीत में डूब जाये।
फिर मैं कान्हा
कान्हा मैं हो जाऊं।
शमा खान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें